जीतू पटवारी ने बीजेपी-आरएसएस पर लगाया आरोप, बोले- गांधीजी के हत्यारे गोडसे का किया जा रहा महिमामंडन

जबलपुर : देश में संविधान की रक्षा के मकसद को लेकर कांग्रेस मध्य प्रदेश से अपनी लड़ाई का शंखनाद करने जा रही है. जबलपुर में इकट्ठा हुए कांग्रेस के आला नेताओं ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. महू (अंबेडकर नगर) में 27 जनवरी को होने वाली ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा’ की तैयारी को लेकर जबलपुर में कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की.

‘केंद्र सरकार संविधान को नष्ट करने का प्रयास कर रही है’

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा की संविधान की रक्षा के लिए बाबा साहब आंबेडकर की जन्मस्थली महू से यात्रा की शुरुआत की जाएगी. देश की केंद्र सरकार संविधान को नष्ट करने का प्रयास कर रही है. संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस लगातार संघर्ष करती रहेगी और इसलिए इस यात्रा को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक बैठक की जा रही है.

 ‘बीजेपी अपना खुद का संविधान बनाना चाहती है’

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी और आरएसएस पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया है. सिंघार ने कहा कि प्रदेश का हर फैसला दिल्ली से हो रहा है. संवैधानिक पदों पर अपनी विचारधाराओं के लोगों को बिठाया जा रहा है. बीजेपी अपना खुद का इतिहास बनाना चाहती है. जिसकी शुरुआत पाठ्यक्रमों में बदलाव करने से की जा रही है. संविधान बदलने की एक सुनियोजित रणनीति के तहत काम किया जा रहा है.

‘आरएसएस गोडसे का महिमामंडन कर रही है’

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. पटवारी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने पहले गांधी जी का अपमान किया. गांधी जी के हत्यारे गोडसे का महिमामंडन किया जाता है और अब बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की यह सोची समझी साजिश है. जिसके तहत देश के संविधान का निर्माण करने वाले लोगों का अपमान किया जा रहा है. इसी अपमान का बदला लेने के लिए अब कांग्रेस आम जनता के साथ मिलकर लंबी लड़ाई लड़ेगी. बाबा साहब आंबेडकर की जन्मस्थली से इस लड़ाई का आगाज किया जा रहा है. इसके तहत एक विधानसभा एक नेता को जिम्मेदारी सौंप जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button