आचार सहिंता लागू : धरनास्थल होने लगा खाली, बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षक करेंगे डिजिटली प्रदर्शन, पहुंचीं महिला आयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सोमवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होते ही इसका असर शुरू हो गया है। जहां बर्खास्त बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षक प्रदर्शनकारी नया रायपुर  का तूता प्रदर्शन स्थल खाली कर रहे हैं।

समायोजन की मांग को लेकर बर्खास्त B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षक लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद उन्होंने अनवरत प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है। B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षक अपने-अपने घरों से डिजिटल प्रदर्शन करेंगे। B.Ed अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करने के लिए मंत्रालय गया है। कल तेलीबांधा में प्रदर्शन के दौरान उन्हें जबरन पुलिस उठाया था। जिसकी शिकायत को लेकर महिला शिक्षक शिकायत करने महिला आयोग के दफ्तर गई हैं।

कल परिजनों के साथ किया चक्काजाम 

रविवार को सहायक शिक्षकों ने अपने परिजनों के साथ रायपुर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया। सभी शिक्षक अपने अभिभावकों के साथ तेलीबांधा थाना से चलकर घड़ी चौक में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने जा रहे थे। उनका उद्देश्य सरकार और प्रशासन तक अपनी व्यथा पहुंचाना था। लेकिन यात्रा के दौरान बीच में ही पुलिस ने इन्हें रोक लिया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तेलीबांधा तालाब के पास देखा 

इस यात्रा के लिए पहले ही सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस बल ने भारी संख्या में तैनाती करते हुए और बेरिकेट्स लगाकर मरीन ड्राइव, तेलीबांधा में उन्हें रोक दिया। इस अवरोध से निराश अभिभावकों ने अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाईवे पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। यह स्थिति अभिभावकों के आक्रोश और अपनी मांगों को लेकर उनकी गहरी चिंता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button