CG : तेज रफ्तार का कहर, दर्जनों भैंसों को रौंदा, 5 भैंसो की हुई मौत
रायपुर : जिले के राखी थाना अंतर्गत ग्राम कुर्रू में एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही से दर्जनों भैंसों को कुचल दिया। इस हादसे में 5 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में लेकर चक्काजाम कर दिया।
ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटी है। फिलहाल चक्काजाम जारी है, और पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।