CG : धान खरीदी केंद्र में अवैध पाए गए 29 सौ 14 कट्टी धान, खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को तत्काल किया गया पृथक
सक्ती : जिले के खरीदी केन्द्रों में बीचौलियों के अवैध धान न पहुंचे और खरीदी प्रभारी द्वारा बिचौलियों का धान ना खरीदे इसके लिए कलेक्टर अमृत विकास तोपनों द्वारा सभी एसडीएम, नोडल, खाद्य अधिकारियों को निर्देश कर जिले के धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर खरीदे गए धानों की भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए जिसके तहत मालखरौदा एसडीएम एवं खाद्य अधिकारी के द्वारा आमनदूला धान खरीदी केंद्र की भौतिक सत्यापन किया गया।
जहां खाद्य अधिकारी जितेंद्र दिनकर, खाद्य निरीक्षक सरिता भारती, RAEO द्वारा भौतीक सत्यापन पर धान खरीदी केंद्र आमनदुला में 29 सौ 14 कट्टी धान खरीदी से अधिक पाया गया और सभी धान कट्टियों में 40 किलो 700 ग्राम धान पाया गया जिसे जप्ती पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही के लिए जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा गया था जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला सहकारिता नोडल अधिकारी महेश्वरी तिवारी द्वारा धान खरीदी प्रभारी राजकुमार चंद्रा एवं कंप्यूटर ऑपरेटर रमेश यादव पर खरीदी कार्य से निलंबन की कार्रवाई की गई।