Odisha-Chhattisgarh border: ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी…
Odisha-Chhattisgarh border: ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस कर्मियों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है.जानकारी के आधार पर, ओडिशा पुलिस के एसओजी, छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष बल और सीआरपीएफ के संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान को 19 जनवरी से 20 जनवरी, 2025 की रात छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुलारीघाट रिजर्व फॉरेस्ट में लॉन्च किया गया.
इसके अलावा यह भी उल्लेखनीय है कि, ऑपरेशन का स्थान नुआपाड़ा जिले में ओडिशा की सीमा से 5.5 किमी दूर स्थित है. आज सुबह करीब 8:30 बजे एसओजी और छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ गोलीबारी की सूचना मिली है, जो अभी भी जारी है.
Odisha-Chhattisgarh border: बीजापुर पुलिस ने कहा कि 12 जनवरी (रविवार) को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली मारे गए थे. सुरक्षाकर्मियों ने बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगलों से कई स्वचालित और अन्य हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं.