CG : आज से शुरू होगी 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा,शिक्षा विभाग ने जारी की समय-सारिणी

बेतेतरा : जिले में सोमवार से कक्षा दसवी व बारहवीं कक्षा के लिए प्री बोर्ड परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा आयोजित करने से पूर्व जिले के सभी स्कूलों के लिए प्रश्न-पत्रों का वितरण बालक स्कूल से किया गया। बोर्ड द्वारा कक्षा दसवी व बारहवीं के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए इस बार प्री बोर्ड परीक्षा ली जा रही है

बोर्ड द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार सोमवार से प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 20 जनवरी को तृतीय भाषा- संस्कृत, व्यावसायिक आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाइलसर्विस, टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्बर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेली कयुनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इन्गुरेस मयूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर। 21 जनवरी को विज्ञान, 22 जनवरी को प्रथम भाषा हिन्दी, 23 जनवरी को द्वितीय भाषा अंग्रेजी, 24 जनवरी को सामाजिक विज्ञान, 27 जनवरी गणित का पेपर होगा।

इसी तरह बारहवीं में 20 जनवरी को अंग्रेजी, 21 जनवरी को संस्कृत, रिटेल मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्विस टेक्निशियन हेल्थ केयर, टेलीकयुनिकेशन फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंडॺूरेंस, यूटीए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवयर, 22 जनवरी को भूगोल, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी, आहार एवं पोषण, 23 जनवराी को हिन्दी, 24 जनवरी को इंतिहास शरीर क्रिया विज्ञान, प्राथमिक चिकित्सा, फसल उत्पादन, 27 जनवरी को राजनीतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, 28 जनवरी को समाज शास्त्र एवं गृह विज्ञान, 29 जनवरी को गणित, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र औद्योगिक, संगठन के मूल तत्व, कृषि विज्ञान, विज्ञान के तत्व एवं गृहविज्ञान कला की परीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button