Jyotiraditya Scindia के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया कांड, फर्जी लेटर हेड लगाकर कंट्रोल दुकान पर किया कब्जा
पिछोर के वार्ड नंबर 3 निवासी रोशन लाल वनोपज सहकारी समिति लखारी में प्रबंधक के पद पर काम करते हैं। उन्होने शनिवार को बामौरकलां थाने में पिछोर कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी जगदीप लोधी के साथ शिकायत दर्ज कराई है कि करन सिंह लोधी व लोकपाल लोधी निवासीगण नयागांव बिजरावन तहसील खनियाधानां ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फर्जी लेटर पेड बना लिया। उसमें लोकपाल लोधी निवासी ग्राम नयागांव बिजरावन को शासकीय उचित मूल्य दिये जाने का उल्लेख है।
इस लेटर पेड के जरिए इन दोनो ने एक उचित मूल्य की दुकान अपने नाम भी करवा ली। बाद में खाद्य अधिकारी को यह लेटर पेड संदिग्ध लगा तो इसकी पड़ताल की गई तो यह पत्र फर्जी व नकली निकला। यह पत्र इन दोनो आरोपियों ने ही कूटरचित दस्तावेजों से तैयार किया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।
करन सिंह शराब की दुकान बंद करवाने लाया था पत्र, उससे तैयार करवाया फर्जी
बता दें कि करन सिंह लोधी एक शराब की दुकान को बंद कराने के लिए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से असली पत्र लेकर आया था, लेकिन उसी पत्र पर से करन सिंह ने अपने भतीजे लोकपाल लोधी के साथ मिलकर मंत्री के नाम से यह नकली पत्र बनवा लिया और एक कंट्रोल की दुकान अपने नाम करा ली थी।