Success Story: पिता लगाते हैं सब्जी का ठेला, सरकारी स्कूल में हुई पढ़ाई… अब एमपी पीएससी परीक्षा में पाई सफलता
भोपाल । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा शनिवार को घोषित राज्य सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम में भोपाल के कई प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित की है। 878 अंक के साथ रमशा अंसारी का डीएसपी के पद पर चयन हुआ है।
इसी प्रकार बैरागढ़ निवासी आशीष सिंह चौहान ने 841 अंक और नेहरू नगर निवासी साक्षी जैन ने 847 अंक हासिल कर शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद हासिल किया है। आशीष ने बताया कि मैं इस सफलता का श्रेया अपने माता-पिता, परिवार वालों के साथ गुरुओं को देना चाहूंगा।
सरकारी स्कूल से पढ़ाई की
आशीष ने कहा, मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। मैंने बैरागढ़ के शासकीय स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद हमीदिया कॉलेज से बीए, एमए किया। हम बैरागढ़ में किराये के मकान में रहते थे।
मेरे पिता अजब सिंह सब्जी का ठेला लगाते हैं। बड़े भैया साड़ी की दुकान पर काम करते हैं। मेरी मां संगीता चौहान गृहणी हैं। फिलहाल मैं इंदौर से पीएचडी कर रहा हूं।
साक्षी जैन
वहीं साक्षी के मामा कमल जैन ने बताया कि साक्षी के पापा महेंद्र जैन ठेकेदारी करते हैं और मां कल्पना जैन गृहणी हैं। साक्षी वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के अतिरिक्त और कुछ नहीं कर रही हैं। उनका परिवार मूलत: पृथ्वीपुर (टीकमगढ़) का रहने वाला है। भोपाल में पिता का ठेकेदारी का व्यवसाय होने के कारण परिवार अब भोपाल में निवासरत है।
रोजाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई
डीएसपी बनने जा रहीं भोपाल की रमशा अंसारी ने एक्सीलेंस कालेज से बीए आनर्स किया है। रमशा ने एमपीपीएससी के इस एग्जाम में 878 अंक हासिल किए हैं। इनके पिता मोहम्मद अंसारी कृषि विभाग में यूडीसी, मां संजीदा अंसारी गृहणी हैं। तीसरी बार में उन्हें यह सफलता मिली है।
रमशा डिप्टी कलेक्टर में भी फर्स्ट वेटिंग रही हैं। वह रोजाना 11 से 12 घंटे पढ़ाई करती थीं। परिवार का भी बहुत सपोर्ट मिला था।