इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर का शपथ ग्रहण समारोह आज, सीएम साय होंगे शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय सुबह 11:00 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे जहां मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान 11:30 बजे सीएम साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में ही कैबिनेट की अहम बैठक होगी। इसके बाद दोपहर 02: 35 बजे नवा रायपुर के हेलीपैड से सारंगढ़ के लिए सीएम विष्णुदेव साय रवाना होंगे।
सारंगढ़ के खेल भाटा मैदान में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम साय सारंगढ़ से 04:30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे, शाम 05:15 रायपुर पहुंचकर सीएम विष्णुदेव साय रायपुर के कालीबाड़ी चौक में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।