RG Kar Rape Murder Case के दोषी का दावा- ‘मुझे फंसाया जा रहा…’

RG Kar Rape Murder Case: कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (R G Kar Medical College) में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के मामले आरोपी संजय राॅय को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 20 जनवरी को कोर्ट आरोपी को सजा सुनाएगी. शनिवार को फैसले से पहले आरोपी ने जज (Judge) के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपी संजय राय ने जज से कहा कि वह निर्दोष है, उसे फंसाया गया है. जिन्होंने ऐसा किया उसे बचाया जा रहा है. उसने जज को बताया कि इस मामले में एक IPS अधिकारी शामिल है.

कोलकाता रेप हत्याकांड मामले में शनिवार को सियालदह कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. इस मामले की सुनवाई के दौरान संजय रॉय ने कहा, “मैं हमेशा अपने गले में रुद्राक्ष की चेन पहनता हूं. अगर मैंने अपराध किया होता तो मेरी चेन घटनास्थल पर ही टूट गई होती. मैं यह अपराध नहीं कर सकता.”

कोर्ट का कहना है कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 64,66, 103/1 लगाई गई है. आरोपी के खिलाफ शिकायत है कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार रूम में गया और वहां आराम कर रही महिला डॉक्टर के साथ रेप कर मारपीट किया और फिर उसकी हत्या कर दी.

अब इस मामले में राजनीत शुरू हो गई है. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा 5 दिनों तक कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच की थी… जो सवाल पीड़ित परिवार ने उठाया है वो जायज है… मुझे लगता है कि पीड़िता ने कुछ जान लिया था, जो अगर सामने आ जाता तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समस्या हो सकती थी. इस मामले को लेकर और सलाइन मामले को लेकर हम 20 तारीख को शास्त्री भवन के सामने अपना आंदोलन करेंगे.”

केंद्रीय मंत्री ने सियालदह कोर्ट के फैसले पर कहा, “जांच उपलब्ध सबूतों पर निर्भर करती है. जितने सबूत मिले हैं उसके आधार पर संजय रॉय को दोषी ठहराया गया है.

वहीं सीपीएम नेता वृंदा करात ने कहा, “संजय रॉय दोषी है ये तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन संजय रॉय के पीछे जो शक्तियां हैं, वो कौन है? दोषी सरकार है, प्रिंसिपल है और पूरे प्रशासन का तंत्र है जिसके कारण इस प्रकार की घटना घटी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button