CG : दुष्कर्म के आरोपियों के पक्ष में अधिवक्ता नहीं करेंगे पैरवी, अधिवक्ता संघ ने लिया निर्णय
मुंगेली। थाना जरहागांव क्षेत्र में एक नाबालिग विकलांग मूक-बधिर बालिका के साथ हुए गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाने की घटना को लेकर जिला अधिवक्ता संघ, मुंगेली ने शुक्रवार को बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजमन सिंह ने की, जिसमें इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए अहम निर्णय लिया गया। बै
ठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि आरोपियों के लिए अधिवक्ता संघ, मुंगेली का कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा। संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे जघन्य और अमानवीय अपराधों में शामिल लोगों के पक्ष में अधिवक्ता संघ का कोई सदस्य खड़ा नहीं होगा। इस मामले को लेकर अधिवक्ता संघ ने यह भी निर्णय लिया कि समाज में ऐसे घृणित अपराधों को अंजाम देने वालों के लिए कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग न होने दिया जाएगा।
संघ के सदस्यों ने कहा कि यह कदम पीडि़त को न्याय दिलाने और समाज में कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से उठाया गया है। घटना को लेकर पीडि़ता के परिवार और स्थानीय नागरिक प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और जांच जारी है।