दिनदहाड़े लड़कियों की गुंडागर्दी : सरेराह युवती की कर दी धुनाई
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से युवतियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, कुछ लड़कियां बीच सड़क में एक युवती की जमकर पिटाई कर रही हैं। मारपीट की घटना कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती के साथ हुई है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद से इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
मां की हत्या
वहीं गुरुवार को जशपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का था। आरोपी युवक का नाम पुरुषोतम धुरिया है। वह ग्राम बंसतपुर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, बीती रात को अपनी मां 65 वर्षीय प्रेमवती चौहान के साथ खाना नहीं बनाने को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि, पुरषोत्तम ने अपनी मां को पीट-पीटकर हत्या कर दी।
रिश्तेदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के बाद एक रिश्तेदार ने बागबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। बागबहार पुलिस ने आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के खिलाफ धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।