CG : एयर कंडीशनर सप्लाई के नाम पर 45 लाख से ज्यादा की ठगी, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

राजनांदगांव। राजनांदगांव में एयर कंडीशनर कंपनी का फर्जी कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति ने व्यापारी से 45.20 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में पीड़ित मोहम्मद रहबद (43) ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सरफराज अहमद उर्फ बंटी गर्ग ने खुद को एसी कंपनी का कर्मचारी बताया। 21 अक्टूबर 2022 से 1 मई 2023 के बीच उसने एयर कंडीशनर की सप्लाई के नाम पर 45.20 लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो माल की सप्लाई की और न ही पैसे लौटाए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत के बाद धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। साइबर तकनीक और मुखबिर की मदद से आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया। 64 वर्षीय आरोपी मूल रूप से झारखंड के रांची का रहने वाला है और वर्तमान में दुर्ग में रहता था।

पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 467, 468, और 471 भी जोड़ी गई है। न्यायालय ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह, सउनि इसराफिल खान, सिरल कुमार, आरक्षक कुश बघेल और थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button