रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण में कटौती के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है. इसका ऐलान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किया. उन्होंने कहा, ओबीसी आरक्षण के विरोध में 15 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
कांग्रेस का कहना है कि पहले प्रदेश के 16 जिला पंचायत और 85 जनपदों में पहले 25 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हुआ करती थी. अब अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण लगभग खत्म हो गया है. भाजपा सरकार ने प्रदेश में साजिश कर ओबीसी आरक्षण में कटौती की है. अधिकांश जिला, जनपद पंचायतों में ओबीसी आरक्षण खत्म हो गया है.
जहां 90 % ओबीसी वहां भी ओबीसी के लिए सरपंच पद आरक्षित नहीं
कांग्रेस ने कहा, मैदानी क्षेत्रों में अनेकों पंचायतें ऐसी है, जहां लगभग 90 से 99 प्रतिशत आबादी ओबीसी की है, लेकिन वहां पर भी ओबीसी के लिए सरपंच पद आरक्षित नहीं है. पंचों का आरक्षण भी जनसंख्या के अनुपात में कम है. पूर्व में ओबीसी के लिए आरक्षित ये सभी सीटें अब सामान्य घोषित हो चुकी है.
बस्तर से सरगुजा तक ओबीसी वर्ग को हो रहा नुकसान : बैज
बीजेपी की प्रेसवार्ता पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए सरकार पर ओबीसी वर्ग को गुमराह कर चुनाव लड़ने से वंचित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बस्तर के ओबीसी वर्ग द्वारा कल सीएम कार्यक्रम को बहिष्कार करने की भी बात कही. बैज ने कहा, अनारक्षित सीटों पर ओबीसी वर्ग को लड़ाने की बात कर सरकार क्या एहसान कर रही है. ओबीसी एक जागरूक वर्ग है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ऐसे बयान देकर गुमराह न करें. क्या उन्हें पता नहीं था कि इस आरक्षण से बस्तर से सरगुजा तक ओबीसी वर्ग को नुकसान हो रहा है.
बैज ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का हवाला देने वाली सरकार के पास क्या कोर्ट जाने का विकल्प नहीं था. ये सरकार बुरी तरह से फंस चुकी है इसलिए गुमराह करने वाली बात कर रही है. इतने नुकसान का आकलन सरकार ने नहीं किया था. कल सीएम की तीन सभा को ओबीसी समाज ने बहिष्कार कर दिया है. चक्काजाम धरना प्रदर्शन कर बस्तर बंद का ऐलान भी किया है. आने वाले चुनाव में ओबीसी वर्ग की जानता इस सरकार को मुंह तोड़ जवाब देगी.
दिल्ली दौरे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, AICC के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली जा रहे. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाक़ात कर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. कल तीन ज़िलाध्यक्षों की सूची आई है. जल्द ही पूरी तस्वीर साफ़ होगी.
फ्लोरामैक्स कंपनी मामले में महिलाओं पर FIR करना गलत : बैज
फ्लोरामैक्स कंपनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुई जयसिंह अग्रवाल की पत्नी रेणु अग्रवाल के तस्वीर मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, बीजेपी पूरी तरह से फंस चुकी है. बचाव के लिए तस्वीरें जारी कर रही. 15 साल की सरकार में मुख्यमंत्री ने भी चिटफ़ंड कंपनी का उद्घाटन किया है. कांग्रेस भी तस्वीरें जारी कर सकती है. मंत्री को डराने धमकाने की जगह मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. मामले में महिलाओं पर FIR करना ग़लत है.
डिप्टी सीएम अरुण साव पर रिश्वत लेने का आरोप
बीजेपी के पोस्टर वार पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. सुरेश चंद्राकर के मुख्यमंत्री निवास जाने पर सवाल उठाते हुए बैज ने कहा, सुरेश चंद्राकर अरुण साव से मिलने क्यों गया था. क्या मोटा माल छोड़ने नहीं गया था. क्या उसके बीजेपी के नेताओं के साथ संबंध नहीं है ? सुरेश चंद्राकरग मुख्यमंत्री निवास क्यों गया था ? अब तक सूची क्यों नहीं सार्वजनिक नहीं की गई. पत्रकारों को डराने धमकाने की बीजेपी नेताओं की तस्वीरें है. बलरामपुर में पत्रकार के साथ हुई घटना का जवाब कौन देगा.