CG : शराब पीने के लिए नहीं दिए रुपये तो युवक ने स्कूल बस ड्राइवर पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा : जिले में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक शख्स ने स्कूल बस ड्राइवर पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया। इस दौरान ड्राइवर घायल हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक आयुष देवांगन को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
पीड़ित स्कूल ड्राइवर ओम प्रकाश कश्यप ने बताया कि वह ज्ञान भारती स्कूल में बस ड्राइवर है। वहीं, पास में रहने वाला आयुष देवांगन ने 10 जनवरी को शराब पीने के लिए पैसे की मांग की, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे और मैंने मना कर दिया। इस पर वह गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। पैसा नहीं मिलने पर अपने पास रखे धारदार ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया और वहां से भाग गया।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर सिटी कोतवाली थाने में धारा 294, 351(2), 115(2), 119(1),118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी आयुष देवांगन को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।