CG VIDEO नक्सलियों का मंसूबा नाकाम : सुरक्षाबलों ने बरामद की 4 आईईडी, बीडीएस की टीम ने किया निष्क्रिय

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कच्चापाल-तोके मार्ग पर सुरक्षाबलों ने 4 नग आईईडी बरामद किया है। सर्चिंग पर निकली जवानों की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए इन्हें बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि, नक्सली जवानों को नुकसान पंहुचाने के लिए जंगल में जगह-जगह आईईडी के रूप में जाल बिछा रखा है। इसी जगह पर एक दिन पहले आईडी विस्फोट से एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस विस्फोट में भैंस के साथ 2 ग्रामीण बाल – बाल बचे हैं। बीडीएस टीम के द्वारा सुरक्षित तरीके से आईईडी को निष्क्रिय किया गया है।
आईईडी ब्लास्ट में घायल हुआ ग्रामीण
वहीं पिछले ही दिनों जिले में शुक्रवार को दो अलग- अलग स्थानों में आईईडी ब्लास्ट हुआ। अबूझमाड़ में नक्सलियों की लगाई आईईडी के फटने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है वहीं तीन लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के आदेर से इतुल मार्ग में आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं दूसरी घटना कुरुषनार में हुई। यहां आईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई 2 ग्रामीण घायल हो गए हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इन दोनो घटनाओं की पुष्टि की है।