‘मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं है…’, बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाया और दिनदहाड़े लूट ली सोने की चेन

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बुजुर्ग महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने महिला को पहले अपनी बातों में फंसाया और फिर चंद सेकंड में चेन छीनकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों अपर लूट का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बदमाश बोला मां की तबीयत खराब है 

जानकारी के मुताबिक पुरानी शिवपुरी में राधारमण मंदिर के पास शुक्रवार की शाम  बुजुर्ग महिला मीना पत्नी लक्ष्मणप्रसाद अग्रवाल (60 ) अपने  घर के दरवाजे पर बैठी थी। तभी वहां पर अलग-अलग दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक आए। इस दौरान एक युवक मीना अग्रवाल के पास जाकर बैठ गया। जबकि तीन थोड़ी दूर पर बाइक पर सवार होकर खड़े रहे। मीना के पास आए युवक ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और पास में कोई शिव मंदिर हो तो वह उस मंदिर पर कुछ पैसे चढ़ाना चाहता है। इससे उसकी मां की तबीयत जल्दी सही हो जाएगी।

लूट का अपनाया गजब तरीका  

मीना भी युवक की बातों में आ गई और फिर युवक ने बोला कि आपके गले में जो सोने की चैन है, उससे यह 500,500 रुपए के नोट छुआ  दो तो यह पैसे और सिद्ध हो जाएगें और मंदिर पर चढ़ाने से इसका असर जल्दी होगा। यह सुनकर मीना ने अपनी सोने की चैन गले से निकाली और युवक के नोटों से छुवाने लगी। इतने में ही मौका पाकर युवक ने मीना के हाथ से सोने की चैन छुड़ाई और थोड़ी दूर पर खड़े अपने साथियों के साथ बाइक से फरार हो गया।

शोर मचाते रह गई महिला 

इधर बुजुर्ग महिला मीना शोर मचाते हुए रह गई। लूटी गई चैन करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की है। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद देहात टीआई रत्नेश यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button