मोवा ओवरब्रिज पर होगा दोबारा डामरीकरण : लाखों लोग एक बार फिर होंगे परेशान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी  रायपुर के मोवा ओवरब्रिज पर किया गया डामरीकरण 1 दिन में उखड़ गया। जिसके कारण अब फिर नए सिरे से डामरीकरण होगा। जिसके चलते एक बार फिर से लाखों लोगों को परेशानी होगी। जिम्मेदारों का कहना है कि, ओवरहीट की वजह से डामर की क्षमता कम हुई है। वहीं मामला सामने आने के बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कम मचा हुआ है।

मोवा ओवेरब्रिज पर पर डामरीकरण का काम 7 जनवरी मंगलवार को शुरू हुआ था। हैरानी की बात यह है, कि डामरीकरण के काम को पूरा हुए 24 घंटे भी नही बीते थे और यह रोड उखड़ना शुरू हो गया। डामरीकरण का काम किस गुणवत्ता के साथ हुआ है, इसका खुलासा ब्रिज पर गाड़ियों के आवागमन शुरू होते ही दिखाई देने लगा। रोड पर गाड़ियों के गुजारते ही डामर के साथ गिट्टी भी उखड़ने लगी है। इस घटिया निर्माण ने एजेंसी की भी पोल खोल दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button