छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज(President Dr Salim Raj) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. डॉक्टर सलीम राज को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है. कैबिनेट मंत्री का दर्जा केवल शिष्टाचार के लिए प्रदान किया गया है.
अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “प्रदेश सरकार द्वारा आज छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मुझे केबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किये जाने पर कार्यालय के स्टाफ ने भेंट कर शुभकामनाएं दी… सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं.” सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध आदेश जारी किया है.