जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में इन दिनों मधुमक्खियों के छत्तों ने संकट का रूप ले लिया है। शहर के विभिन्न इलाकों में बढ़ते मधुमक्खियों के छत्तों से स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रायगढ़ रोड और जशपुर रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे यहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, रायगढ़ रोड पर स्थित प्रितमा टॉवर में मधुमक्खियों ने चारों ओर अपना छत्ता बना लिया है। इस स्थान पर रोजाना लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन अब यहां की स्थिति यह हो गई है कि लोग डर-डर कर काम पर जा रहे हैं। वहीं जशपुर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के खेल मैदान पर पीपल के पेड़ पर मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना लिया है, जिससे वहां पढ़ाई कर रहे स्कूली बच्चों को भी भारी समस्या हो रही है। साथ ही उन्हें खेल कूद के दौरान भी उनके मन में भी डर बना रहता है, क्योंकि मधुमक्खियां कभी भी हमला कर सकती हैं।
कई बार हो चूकी शिकायत
स्थानीय ग्रामीण बबलू तिवारी ने बताया कि, इस समस्या को लेकर कई बार वन विभाग और नगर पंचायत को सूचना दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने के लिए कोई कारगर पहल नहीं की गई है, जिससे यहां के लोग निराश हो गए हैं।