CG एनएमडीसी ने रचा नया कीर्तिमान : उत्कृष्ट स्टील उत्पादों के लिए बीआईएस ने प्रदान किया प्रमाण पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एनएमडीसी ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया है। पाइपलाइन ट्रांसफॉर्मेशन सिस्टम स्टील उत्पादों के लिए अखिल भारतीय प्रथम बीआईएस प्रमाण पत्र प्राप्त किया। भारतीय मानक ब्यूरो ने नई दिल्ली में आयोजित अपने स्थापना दिवस के दौरान मान्यता प्रदान की है। एनएमडीसी भारत की सबसे आधुनिक इस्पात उत्पादक कंपनी  है। जिसकी क्षमता 3.0 एमटीपीए है।

एनएमडीसी ने पाइपलाइन परिवहन प्रणालियों के लिए वेल्डेड स्टील पाइप, हॉट-रोल्ड स्टील स्ट्रिप निर्माण के लिए अखिल भारतीय प्रथम लाइसेंसधारी बनकर उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता साबित की है। सर्टिफिकेट एनएमडीसी स्टील लिमिटेड में गुणवत्ता प्रमुख उप महाप्रबंधक डॉ. प्रशांत शर्मा को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने प्रदान किया है। इस दौरान निधि खरे, सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग और प्रमोद कुमार तिवारी, महानिदेशक, बीआईएस मौजूद रहे।

स्टील उत्पाद में अग्रणी है एनएमडीसी 

एनएमडीसी पाइपलाइन परिवहन प्रणालियों के लिए वेल्डेड स्टील पाइप के लिए हॉट-रोल्ड स्टील स्ट्रिप, शीट और प्लेट्स – सामान्य जरूरतों को पूरा करता है।यह प्रमाणन आईएस 18384 2023, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस उद्योग में पाइपलाइन परिवहन प्रणालियों की मांगों को पूरा करने वाले इस्पात उत्पादों में के महत्वपूर्ण बेंचमार्क का प्रतिनिधित्व करता है। इन मानकों का पालन नवाचार, गुणवत्ता और सतत विकास पर इसके फोकस को उजागर करता है।

आईएसओ प्रमाणन वाला भारत का पहला इस्पात संयंत्र 

एनएमडीसी स्टील कुछ महीने पहले ही भारतीय मानक ब्यूरो से एक साथ चार प्रतिष्ठित एकीकृत प्रबंधन प्रणाली आईएसओ प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पहला इस्पात संयंत्र बन चुका है। इस अवसर पर एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के अध्यक्ष अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि, बीआईएस से आईएस 2023 के लिए अखिल भारतीय प्रथम लाइसेंसधारी के रूप में मान्यता प्राप्त की है। यह एनएमडीसी के उत्कृष्टता के अथक प्रयासों का प्रमाण है।

भारत का सबसे युवा इस्पात संयंत्र 

भारत के सबसे युवा इस्पात संयंत्र के रूप में, हम नवाचार लागू करने, गुणवत्ता बढ़ाने और राष्ट्रीय इस्पात नीति की तर्ज पर देश की विकास यात्रा में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। य्ह महत्वपूर्ण उपलब्धि नए मानक स्थापित करने और भारत के बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्रों के लिए अत्याधुनिक समाधान प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button