रायपुर। चीन के बाद हमारे भारत देश में भी HMPV वायरस की एंट्री हो चुकी है। सोमवार को भारत में एक ही दिन में पांच एचमपीवी के केस मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके खतरे को देखते हुए खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, इस पर हम कड़ी नजर रख रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी कहा कि, वायरस को लेकर सरकार चिंतित है हम प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे।
HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, सरकार वायरस को लेकर चिंतित है। यह वायरस भारत में आ चुका है। इसलिए एहतियातन व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की है। सभी जिलों में इस संक्रमण में लगने वाली दवाइयां सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए हैं। यह वायरस कोरोना जैसा खतरनाक नहीं है. प्रदेश के सभी प्रमुख स्थानों पर ICU बेड वेंटिलेटर मेडिसिन के स्टॉक पर्याप्त हो। इसकी व्यवस्था हम सुनिश्चित करेंगे।