heml

छूने पर लगेगा 440 वोल्ट का झटका: महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया गैजेट

भोपाल। मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की परिषद और राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद रविंद्र भवन परिसर में 31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कर रहे हैं। जहां 6 जनवरी तक चलने वाले विज्ञान मेले में स्कूली छात्रा ने अनूठे मॉडल प्रस्तुत किए हैं। वहीं इस विज्ञान मेले में दो छात्रों ने एक अनूठा मॉडल रेडी किया है। जिसे महिलाओं का सुरक्षा कवच बताया है। यह सुरक्षा कवच महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार को मध्य नजर रखते हुए डिजाइन किया है।

क्या है महिलाओं का सुरक्षा कवच ?
मध्य प्रदेश के विज्ञान मेले में दो छात्रों ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक अनूठा मॉडल रेडी किया है। उन्होंने एक जूते को महिलाओं का सुरक्षा कवच का रुप दिया है। ये जूता एक और जहां सामने वाले को करंट का झटका देगा वहीं दूसरी ओर ये भविष्य में जीपीएस से भी कनेक्ट होगा। इस जूते का नाम है स्टॉकर्स शूज इसमें एक रिचार्जेबल बैटरी लगाई गई है, जो सामने वाले को नॉन लैथल इलेक्ट्रिक शॉक देती है। यह शॉक जानलेवा नहीं है लेकिन इससे व्यक्ति अचेत हो सकता है। ये विशेष रूप से उन लड़कियों और महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है जो अकेले बाहर जाती हैं। इस जूते को पहने पर लड़कियों को कोई करंट का झटका नहीं लगेगा क्योंकि उसके साथ उन्होंने एक स्पेशल रबड़ के मोजे भी तैयार किए हैं। इस जूते से छूने वाले को 440 वोल्ट का झटका लगता है।

जूते में यह है फीचर ?
इस जूते में तरह-तरह की फीचर्स है। इसमें एक पुश बटन है जो अटैकर को शौक देता है। ये बटन जूते के साइड में छुपा हुआ होता है। जिसे आप बिना हाथ लगाए जूता पहने ही एक्टिवेट कर सकते हैं। इस शॉक के कारण अटैकर्स डिस्टेंस बनाए रखेगा और पास नहीं आएगा। इसके अलावा एक भविष्य में जीपीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा, जो जुड़े हुए तीन नंबरों को खतरे की स्थिति में लोकेशन सहित मैसेज भेजेगा है। इसके साथ ही यह वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है क्योंकि इसमें एक कैमरा भी लगाया जाएगा ताकि एविडेंस तैयार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button