रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर मारे गए छापे के बाद अब ईडी ने बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया कि कवासी लखमा के घर से कई डिजिटल रिकार्ड्स जब्त किए है.
डिजिटल उपकरण समेत कई सबूत बरामद
ईडी ने 28 दिसंबर की छापेमार कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. ईडी ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में बताया कि कवासी लखमा के ठिकानों पर की गई तलाशी अभियान में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने के साथ कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गई है. जिनके आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं. बता दें कि ये पूरा मामला शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है.
कवासी लखमा बोले- कानून का साथ दूंगा
पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि कानून का सम्मान करते हैं ईडी के द्वारा जो भी कागजात मंगाया गया है उसको लेकर जाऊंगा. कार्यवाही में कानून का पूरा साथ दूंगा.
ईडी ने 28 दिसंबर को मारा था छापा
बता दें कि ईडी ने शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री और वर्तमान कोंटा के विधायक कवासी लखमा के सुकमा स्थित ठिकानों पर तलाशी ली गई थी. इसके अलावा उनके बेटे हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू और लखमा के ओएसडी जयंत देवांगन समेत अन्य करीबियों के यहां भी छापा मारा था. 15 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने लखमा के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. जिसका आज ईडी ने खुलासा किया है.