बिलासपुर। न्यायधानी के चर्चित हैवंस पार्क बार के सील होने के दो दिनों बाद ही पुलिस की रेड में रसूखदार जुआरी जुआ खेलते पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। जुआरियों में भाजपा व कांग्रेस नेता के अलावा ठेकेदार, व्यवसायी व व्यवसायी पुत्र भी शामिल है। हाल ही में भाजपा मंडल की कुर्सी संभालने वाले मंडल अध्यक्ष के भाई शरद यादव, तखतपुर के भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह के खास समर्थक रसीद बख्श, कांग्रेस के पूर्व विधायक के समर्थक, ठेकेदार व कांग्रेस नेता अभिवन तिवारी का नाम प्रमुख है।
जुआरियों के साथ पुलिस ने अभिनव काे थाना लेकर आया था। पुलिस को चकमा देकर शराब ठेकेदार के गुर्गे के साथ वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अफसरों का लगी,अफसरों ने जमकर फटकार लगाई है। पुलिस कस्टडी से फरार अभिनव तिवारी की खोजबीन में पुलिस सुबह से ही लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी । बहरहाल यह पुलिस का दावा है। गिरफ्तारी के बाद आगे की क्या स्थिति बनती है, पुलिस अपने दावों पर कितना खरा उतरती है, यह देखने वाली बात होगी। पुलिस ने होटील के मालिक, मैनेजर सहित 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के अलावा संगठित अपराध की धारा भी लगाई गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।