कौन तोड़ेगा पुष्पा 2 का ये रिकॉर्ड? 23 दिनों की में छाप लिए इतने करोड़ रुपए

मुंबई : पुष्पा 2 का क्रेज कम होने की जगह दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। दुनियाभर में गर्दा उड़ाने वाली ये मूवी इंडिया में भी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 23 दिन पूरे हो चुके हैं। वर्ल्डवाइड बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद नजदीक पहुंची अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास लिखा है, जिसे शायद हमेशा याद रखा जाएगा।

पुष्पा 2 की कमाई पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। वरुण धवन की बेबी जॉन (Baby John) की वजह से पुष्पा 2 को पीवीआर Inox ने हटा दिया था, लेकिन फिर भी मूवी ने ये बता दिया कि सिंहासन फिलहाल पुष्पाराज का है। इस फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितनी कमाई की है और सभी भाषाओं में मूवी का कलेक्शन अब तक कितना पहुंचा है, चलिए यहां पर देखते हैं आंकड़े:

पुष्पा 2 ने 23वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल

बड़ी-बड़ी फिल्मों का कलेक्शन अक्सर वर्किंग डेज पर डगमगाने लगता है, लेकिन पुष्पा 2 के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि ये मूवी हर दिन बेहतरीन कमाई कर रही है। समय के साथ फिल्म का कलेक्शन डाउन जरूर हुआ, लेकिन अन्य फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म का खाता हर दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा भर रहा है। 23वें दिन फिल्म ने सभी भाषाओं में शानदार कलेक्शन किया है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को इस मूवी ने सिंगल डे पर ओरिजिनल भाषा तेलुगु में 1.91 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं हिंदी भाषा में फिल्म का कलेक्शन 6.5 करोड़ के आसपास पहुंचा है।

इसके अलावा 23वें दिन पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने तमिल में 30 लाख, कन्नड़ में 30 लाख और मलयालम में 10 लाख के आसपास का कलेक्शन किया है।

23 दिनों में पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

भाषाएंसभी भाषाओं में कमाई23 वें दिन सिंगल डे कलेक्शन
इंडिया ग्रॉस1335.5 करोड़               –
हिंदी731.15 करोड़6.5 करोड़
तेलुगु320.13 करोड़1.91 करोड़
तमिल55.95 करोड़30 लाख रुपए
कन्नड़7.53 करोड़30 लाख रुपए
मलयालम14.09 करोड़10 लाख रुपए
इंडिया नेट1128.85 करोड़

किसी फिल्म के बस की नहीं पुष्पा 2 का ये रिकॉर्ड तोड़ना?

पुष्पा 2 की सबसे अच्छी कमाई इस वक्त हिंदी भाषा में चल रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भले ही तेलुगु सिनेमा के बड़े सितारों हों, लेकिन वहां की ऑडियंस से ज्यादा हिंदी फैंस को ये फिल्म पसंद आ रही है। यही वजह है कि हिंदी में ये फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) से लेकर जवान-एनिमल, बाहुबली 2, केजीएफ जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रौंद चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds