बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने न्यायधानी बिलासपुर में मस्जिदों की जांच अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत शहर की जूना मस्जिद में बीते 20 वर्षों के वित्तीय रिकॉर्ड और हिसाब-किताब की जानकारी मांगी गई है।
बोर्ड की जांच टीम और एसडीएम पीयूष तिवारी ने मस्जिद पहुंचकर मस्जिद के प्रबंधक से बिल, कैश बुक और अन्य आवश्यक दस्तावेज पेश करने को कहा है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मस्जिद प्रबंधन आवश्यक दस्तावेज पेश करने में विफल रहता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राज्य वक्फ बोर्ड ने सभी मस्जिदों को पंजीकृत कराने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। केंद्र सरकार की संसदीय समिति के हवाले से जूना मस्जिद में बड़े वित्तीय घोटाले की आशंका जताई गई है।
जांच के दौरान एसडीएम तिवारी ने मस्जिद के मोतवल्ली मोहम्मद इजराइल को एक नोटिस जारी किया है।