CG : डॉ. तुलाराम साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान : नेपाल में साऊथ एशियन कॉन्ट्रिस ब्रिलियंस अवार्ड से हुए सम्मानित

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के डॉ. तुलाराम साहू ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। मुंगेली जिले के रहने वाले साहू को साऊथ एशियन कॉन्ट्रिस ब्रिलियंस अवार्ड से नेपाल में सम्मानित किया गया है। नेपाल में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय प्रतिभा पुरस्कार एवं सांस्कृतिक शिखर सम्मेलन 2024 आयोजित किया गया था। जिसमें 8 देशों से प्रतिभागी शामिल हुए थे।

नेपाल में आयोजित सम्मलेन में अलग- अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम में महारत हासिल करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें  डॉ. तुलाराम साहू को साऊथ एशियन  कॉन्ट्रिस ब्रिलियंस अवार्ड से नेपाल में सम्मानित किया गया। डॉ. साहू उम्मीद उज्जवल भविष्य शिक्षा संघ के डायरेक्टर हैं। शिक्षा, व्यवसाय के क्षेत्र वर्ष 2019 से बेहतर कार्य कर रहे मुंगेली जिले के साहू को सामाजिक कार्यकर्ता पुरुस्कार से 2024 नवाजा गया।

साहू के प्रयासों से लोगों को मिल रहा रोजगार 

डॉ. तुलाराम साहू के कार्य और प्रतिभा को देखते हुए उनको लगभग 6 राष्ट्रीय और 2 अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार से नवाजा जा चुका है। डॉ. तुलाराम साहू के प्रयासों से लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार मिल रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल के पूर्व प्रधान मंत्री माधव कुमार, पूर्व प्रधान मंत्री बहादुर देउबा , पूर्व उपमुख्य  मंत्री सुजाता कोइराला और अनंदा राज बतास उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button