आयुष्मान वय वंदना योजना का कार्ड बनाने जिले में चल रहा अभियान, कैंप लगाकर बना रहे कार्ड, घर-घर पहुंच रहे स्वास्थ्य कर्मी

70 वर्ष या अधिक उम्र के हर वृद्धजन के बनाए जा रहे कार्ड, प्रति व्यक्ति 5 लाख तक नि:शुल्क इलाज की है सुविधा

रायगढ़ : रायगढ़ में 70 वर्ष या अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों के आयुष्मान वय वंदना योजना के कार्ड बनाने के लिए पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कैंप लगाए जा रहे  है, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क कर हितग्राहियों की जानकारी जुटा कर कार्ड बनाने का काम भी जारी है। आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हितग्राहियों को प्रति व्यक्ति 5 लाख

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने मार्गदर्शन में जिले में आयुष्मान वय वंदना योजना के कार्ड निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में योजना के अंतर्गत कार्ड निर्माण किया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ बी के चंद्रवंशी ने बताया कि पूरे जिले के लिए 135 टीमें बनाई गई हैं। 101 टीम ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं। 34 टीमों को शहरी क्षेत्रों का जिम्मा दिया गया है। हर ब्लॉक के लिए प्रतिदिन 5-5 गांवों का रूट चार्ट बनाया जाता है। प्रतिदिन मुख्यालय स्तर से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हर वृद्धजन को मिलेगा 5 लाख तक नि:शुल्क उपचार का लाभ

शासन के निर्देशानुसार 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। जिले के जनसामान्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ मेडिकल कालेज रायगढ़, जिला अस्पताल रायगढ़, एमसीएच रायगढ़, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित होकर 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा सकते है।

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए लगेंगे ये दस्तावेज

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के बनवाने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड (फोटोयुक्त अन्य कोई भी शासकीय पहचान पत्र) एवं मोबाइल नंबर लगेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्प लाईन नंबर 104 या जिला स्तर पर हेल्प लाईन नंबर 9755891322 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button