इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में बच्चा चोरी की अफवाह के बाद एक महिला को पुलिस के हवाले किया गया। पूछताछ में पता चला कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और किसी गलत मंशा से नहीं, बल्कि बच्चों की मदद के लिए उन्हें गार्ड के पास ले जा रही थी।
दरअसल, खजराना मंदिर परिसर में गार्ड ने एक महिला को दो बच्चों के साथ देखा और उनसे बच्चों के बारे में जानकारी मांगी। महिला ने दोनों बच्चों को अपना बताया, जिससे गार्ड को शक हुआ। इसके बाद महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान महिला के परिजन थाने पहुंचे और उन्होंने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है।
महिला ने पुलिस को बताया कि, बच्चों को उसने भोजनशाला के पास रोते हुए पाया था। बच्चों ने उसे बताया कि उनके पिता गार्ड की नौकरी करते हैं, इसलिए वह उन्हें मंदिर परिसर में गार्ड के पास छोड़ने जा रही थी। इस बीच, किसी ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि महिला का इरादा गलत नहीं था।