CG : साढ़े 9 लाख की चोरी का मेचका पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के सभी आरोपी गिरफ्तार

धमतरी : बोईरगांव में हुये साढ़े नौ लाख के चोरी का मेचका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक नंदेश्वर डांगरे द्वारा थाना मेचका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत अति पिछड़ा वर्ग हेतु बहुउ‌द्देशीय हाल आंगनबाड़ी तथा माईकोमेडिकल के अंतर्गत ग्राम बोईरगांव कमारपारा में कार्य चल रहा था विहान बागड़े साकिन नागपुर के द्वारा स्ट्रक्चर कार्य मे उपयोग होने वाली सामग्री लोहे की पाईप, लोहे की पट्टा, लोहे की बेसप्लेट, लोहे की रूफिंग शीट, लोहे का रिच, लोहे की स्कू जुमला किमती 9,50,387/- रूपये को दिनांक 18.11.24 को ट्रक में लादकर चोरी कर ले जाने की आवेदन पर से आरोपी विहान बागड़े के विरूद्ध थाना मेचका में अप० क्र.14/24 धारा 305(ए), 331 (3), BNS के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिस वरिष्ठ अधिकारियों के त्वरित कार्यवाही एवं कुशल मार्गदर्शन में थाना मेचका पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी पतासाजी हेतु दीगर प्रांत नागपुर महाराष्ट्र जाकर आरोपी विहान बागड़े का पतासाजी कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर कंपनी द्वारा प्राथमिक शाला बोईरगांव में रखे फेम इट्रक्चर लोहे की सीट सहित लोहे की सामाग्री सभी मिलाकर करीबन 03 टन को प्राथमिक शाला के दरवाजा में लगे ताला हथौड़ा से तोड़कर 2500/ रूपये में लेबर लगाकर ट्रक कमांक CG 05 AR 4564 में लोड करवाकर चोरी कर उक्त सामाग्री को ग्राम डोंगरडूला के परिचित के भानेन्द्र विश्वकर्मा के पास 1,40,000/ रूपये में बेच देना स्वीकार किया,जिससे नगद 6000/ रू. एंव घटना प्रयुक्त हथौड़ा भी जप्त किया गया।

उक्त चोरी के सामाग्री को खरीदने के संबंध में भानेन्द्र विश्वकर्मा से पूछताछ करने पर कम कीमत में मिलने पर खरीदना बताया। विहान बागड़े से 140000/-रू० में खरीदकर ग्राम दुधावा के रूपेन्द्र साहू को200000/-रूपये में बेच देना व 1,40,000/- रूपये को विहान बागड़े को नगद देना बताया। व बाकी पैसे को खर्च कर देना बताया तथा उपरोक्त सामान में से 01 नग प्रोफाईल सीट 19 फीट वाला घर बाड़ी पैरावट के पास रखना बताने पर 01 शीट कीमती 2500/ रूपये गवाहों के समक्ष वजह सबूत में जप्त कर उक्त चोरी के सामाग्री को खरीदने के संबंध में रूपेन्द्र साहू ग्राम दुधावा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर भानेन्द्र विश्वकर्मा ग्राम डोगरडुला से 2,00,000/-रूपये में खरीदकर अपने पीकप वाहन से अपने घर ले गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button