रूस की ओर जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का एक विमान कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास बुधवार(25 दिसंबर को) क्रैश हो गया। विमान में कुल 105 यात्री और पांच क्रू सदस्य सवार थे। हादसे में छह लोगों के जीवित बचने की खबर है, जबकि दर्जनों लोगों की मौत की आशंका है। कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान अक्ताऊ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
खराब मौसम बना हादसे की वजह
जानकारी के मुताबिक, यह विमान बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोजनी (Grozny) जा रहा था। हालांकि, ग्रोजनी में धुंध (fog) के कारण विमान को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया। इसी दौरान यह कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास हादसे का शिकार हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान आग के गोले में तब्दील होता नजर आया। बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और जीवित बचे यात्रियों को निकालने की कोशिश की।
यात्रियों के आंकड़ों पर है संशय
विमान में सवार यात्रियों की संख्या को लेकर अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स में 105 यात्रियों और पांच क्रू सदस्यों की बात कही जा रही है, तो कजाकिस्तान के परिवहन मंत्रालय ने दावा किया कि विमान में 62 यात्री और पांच क्रू सदस्य थे। अजरबैजान एयरलाइंस (Azerbaijan Airlines) ने इस घटना पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।