आज का मौसम: हिमाचल में बर्फबारी के बाद 200 से ज्यादा सड़कें बंद

Today’s Weather: क्रिसमस के मौके पर मौसम ने करवट ले ली है। हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी हो रही है। हिमाचल में भारी बर्फबारी की वजह से तीन हाइवे समेत 200 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। दिल्ली में मंगलवार रात बारिश हुई और इसके बाद से धुंध ने विजिबिलिटी कम कर दी है। कई उड़ानें लेट हो गई हैं। वहीं, यूपी, बिहार और हरियाणा जैसे मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। कई राज्यों में शीतलहर, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल।

हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी से सड़कें बंद:

हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद शीतलहर तेज हो गई है। शिमला, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में तापमान माइनस 6.9 डिग्री तक पहुंच गया है। बर्फबारी के कारण तीन नेशनल हाईवे और 223 सड़कें बंद हो गई हैं। शिमला में 145, कुल्लू में 25 और मंडी में 20 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। मनाली और अटल टनल रोहतांग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक शीतलहर जारी रहने का अनुमान जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button