महासमुंद : जिले के बलौदा थाना क्षेत्र सिरपुर में उड़ीसा बॉडर से गांजा की तस्करी करने वाले दो गांजा तस्करों को मोटर साइकिल सहित 4 किलो गांजा 80 हजार कीमत की बरामद कर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।
महासमुंद जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एंटी टास्क फोर्स गठित किया है। एंटी टास्क फोर्स ने गांजा तस्करी करने वाले नीलेश साव पिता अश्वनी साव 22 साल बिलासपुर निवासी और राजकुमार बारीक पिता राजेंद्र बारीक 25 साल महल पारा सरायपाली निवासी को होंडा साइन मोटर साइकिल समेत गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया गया है।