GRAP 4: दिल्ली-एनसीआर से हटाया गया GRAP-IV, जारी रहेंगी ग्रैप 1, 2 और 3 की पाबंदियां

GRAP 4 Revoked from Delhi: राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में थोड़ा सुधार होने के बाद दिल्ली-एनसीआर से ग्रैप 4 की पाबंदियों को हटा दिया गया है। यह फैसला मंगलवार की शाम लिया गया है। हालांकि, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने यह स्पष्ट किया है कि हवा की गुणवत्ता को और खराब होने से रोकने के लिए ग्रैप 1, 2 और 3 के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे।

दरअसल, GRAP पर समिति ने कहा कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह से लगातार सुधार कर रहा है। मंगलवार की शाम बजे एक्यूआई 364 दर्ज किया गया है। जिसके चलते ग्रैप 4 को हटा दिया गया है। अब दिल्ली-एनसीआर में सभी कमर्शियल ट्रकों की एंट्री हो सकेगी।इसका मतलब बै कि गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले डीजल ट्रक भी दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। इसके साथ ही नेशनल हाइवे, फ्लाईओवर, बिजली लाइनों और पाइपलाइनों जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं समेत सभी निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं।

बारिश की वजह से प्रदूषण में होगा सुधार 

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली में लगातार बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार देखने को मिल सकता है। आईएमडी की मानें, तो 26 दिसंबर यानी गुरुवार को देर रात हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 27 और 28 को भी बारिश होने की संभावना है। इससे राजधानी में ठंड तो बढ़ेगी। इसके अलावा प्रदूषण में भी सुधार देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button