गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर हंगामा तेज हो गया है। इस मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। गुरुवार(19 दिसंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र में भी इस मुद्दे को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। विपक्षी दलों ने शाह से माफी मांगने और पद से इस्तीफा देने की मांग की है। INDIA गठबंधन ने संसद भवन परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च निकाला। वहीं, बीजेपी ने भी कांग्रेस पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
नीले कपड़ों में संसद पहुंचे प्रियंका-राहुल
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों नीले कपड़ों में संसद पहुंचे। प्रियंका गांधी नीले रंग की साड़ी में तो राहुल गांधी नीली टी-शर्ट पहने नजर आए। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस, टीएमसी और समाजवादी पार्टी के साथ ही इंडिया ब्लॉक में शामिल दूसरी पार्टियों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।