कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के भड़काऊ बयान पर सियासत, दीपक बैज बोले- यह बीजेपी का षड्यंत्र

रायपुर : छत्तीसगढ़ से कांग्रेस विधायक का भड़काऊ बयान सामने आया है. प्रदेश के सारंगढ़ से कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े का भरे मंच से भड़काऊ भाषण देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कांग्रेस विधायक जांगड़े कलेक्ट्रेट ऑफिस में तोड़-फोड़ की बात कह रही हैं. साथ ही बलौदाबाजार का भी उन्होंने जिक्र किया. इस वीडियो को बीजेपी ने शेयर कर लिखा कि कांग्रेस इस तरह से जहर घोलने का काम करती है. कांग्रेस विधायक के इस भड़काऊ भाषण के वीडियो को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.

तोड़फोड़ के लिए उकसाती नजर आईं उत्तरी जांगड़े

दरअसल, चार दिन पहले सारंगढ़ कलेक्ट्रेट का घेराव का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और खरसिया से विधायक उमेश पटेल चंद्रपुर विधायक रामकुमार अग्रवाल, सरायपाली विधायक चातुरी नंद और बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान सभा को संबोधित करते हुए उत्तरी जागंड़े युवाओं को ये कह रही हैं कि, कलेक्ट्रेट के भीतर जाना है, केवल बाहर से ही नहीं आना है.हम सबको एक साथ जाकर तोड़-फोड़ कर आना है.बलौदा बाजार कैसा है ये तो आप जान ही रहे हैं.

बीजेपी ने वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी ने कांग्रेस विधायक इस वीडियो को X पर पोस्ट करते हुए लिखा प्रदेश में कांग्रेस इस तरह लोगों को भड़का रही है.प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े अपने भाषण में लोगों को कलेक्टर ऑफिस में तोड़-फोड़ करने के लिए उकसा रही है. क्या यही है कांग्रेस के संस्कार जो प्रदेश की शांत फिज़ा में जहर घोलने का काम कर रही है. यह भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार नहीं हैं और भी ऐसे बहुत सारे कुकृत्य कांग्रेस लगातार कर रही है. पूरे मामले को लेकर अब सियासी बयान बाजी भी तेज हो गई है.वायरल वीडियो पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है.वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हर जगह अव्यवस्था फैलाना चाहती है.अलोकतांत्रिक बयान है घोर निंदा करता हूं.सरकार आवश्यक कानूनी कार्यवाही करेगी. उप मुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस वीडियो की कड़ी निंदा की है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन जेल भेजना बीजेपी का षड्यंत्र – दीपक बैज

विधायक उत्तरी जांगड़े के वायरल हो रहे वीडियो पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा मुद्दों को डाइवर्ट करने की प्रयास करती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन ऍफ़आईअआर  करवाना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन जेल भेजना यह बीजेपी का षड्यंत्र है. सरकार बदले की भावना से कम कर रही है. इस तरीके के बयान को तोड़ मरोड़ का भाजपा पेश कर रही है. कानून व्यवस्था इस सरकार में चरमरा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button