Sanjeevani Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद 60 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों को दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री इलाज कराया जाएगा। ‘आप’ की सरकार बनते ही इस योजना को पास कर दिल्ली सरकार बुजुर्गों को स्वस्थ रखने का काम करेगी। इस योजना का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इसके बदले में आप सिर्फ मुझे, दिल्ली वालों को और देश दुनिया को अपना आशीर्वाद दें।
‘बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लाया हूं’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बुजुर्गों का बहुत मान-सम्मान करते हैं, इन्होंने ही देश को आगे बढ़ाया और हम लोगों को यहां तक पहुंचाया और अब हमारा फर्ज बनता है कि बुढ़ापे में हम आपका ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में एक चीज सभी को तकलीफ देती है, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है उसके साथ ही लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इस हालात में सबसे बड़ी समस्या होती कि वह अपना इलाज कैसे कराएं। केजरीवाल ने कहा कि मैंने बहुत से बुजुर्गों को तड़पते देखा है जिनके बच्चों ने उन्हें छोड़ दिया है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए आज मैं आपके लिए संजीवनी योजना लेकर हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हगम योजना पारित करेंगे जिसके तहत 60 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों का फ्री में इलाज किया जाएगा। इसमें कोई भी सीमाएं नहीं होंगी फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब। आपकी बीमारी का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।