रायपुर : श्रीमद्भागवत कथा परिवार द्वारा राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित पुजारी पार्क में श्रीमद भागवत कथा रसोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है इस कथा के व्यासपीठ श्रीधाम वृंदावन के रसिक भागवताचार्य श्रीहित ललितवल्लभ नागार्च जी है जो अपनी सरस सुमधुर रसमयी वाणी से कथा का रसास्वादन कराएँगे|
श्रीमद्भागवत कथा का आरम्भ 27 दिसम्बर से 2 जनवरी 2025 तक होगा कथा का समय साय 3 बजे से 6 बजे तक रहेगा वही श्रीधाम वृन्दावन से पधारे विद्वानों द्वारा प्रातः 7 बजे से 108 मूलपाठ किया जाएँगा| श्रीमद्भागवत कथा के पर्थम दिवस पर सुबह 8 बजे भव्य कलश शोभा यात्रा नरहेश्वर महादेव मंदिर सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से पुजारी पार्क के लिए प्रस्थान करेगी इसी तरह 27 दिसम्बर को श्रीमद् भागवत माहात्म्य प्रसंग सूत शौनकादिक मुनि संवाद, 28 दिसम्बर को श्रीमद् भागवत रचना, देवऋषि नारद पुनर्जन्म प्रसंग, कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति राजा परीक्षित जन्म, शुकदेव मुनि आगमन, 29 दिसम्बर को कपिल देवहुति संवाद, ध्रुव चरित्र, जड़भरत चरित्र, भारत महिमा वर्णन, प्रहलाद चरित्र एवं नृसिंह अवतार , 30 दिसम्बर को गजेन्द्र मोक्ष, समुन्द्र मंथन, वामन अवतार, श्रीराम अवतार, श्रीकृष्ण जन्म एवं नन्दोत्सव, 31 दिसम्बर को श्रीराधा जन्म. श्रीकृष्ण बाल लीलाए, श्री गोवर्धन पूजन एवं छप्पनभोग, 1 जनवरी को रासपंचाध्याधि (श्री महारास लीला)मथुरा गमन कंसवध, उद्दव –गोपी संवाद एवं श्रीकृष्ण रुख्मणि मंगल विवाह प्रसंग, 2 जनवरी को सुदामा चरित्र, कृष्ण उद्धव संवाद, श्री शुकदेव पूजन श्रीमद्भागवत संक्षिप्त विषय अनुक्रमणिका एवं संकीर्तन का आयोजन होगा|