विधानसभा में पेश हुआ मोहन सरकार का पहला अनुपूरक बजट, सबसे ज्यादा इस विभाग को राशि, जानें किसे क्या मिला

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र जारी है. सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में प्रदेश की मोहन सरकार का पहला सप्लीमेंट्री यानी अनुपूरक बजट पेश हुआ. अगले तीन महीने के सरकारी खर्च के लिए 65 विभागों को 10 हजार करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट मिला. इस अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा राशि PWD और जल संसाधन विभाग को दी गई है.

मोहन सरकार का पहला अनुपूरक बजट पेश

17 दिसंबर को प्रदेश की मोहन सरकार ने अपना पहला अनुपूरक बजट पेश किया. 10 हजार करोड़ के इस सप्लीमेंट्री बजट में 465 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सरकार ने लाडली बहना योजान पर खर्च करने के लिए रखी है. इसके अलावा 85 करोड़ रुपए की राशि लाडली लक्ष्मी के लिए निर्धारित की गई है. मोहन सरकार के पहले सप्लीमेंट्री बजट में प्रदेश में सिंचाई परियोजना और सड़कों के निर्माण के लिए सबसे ज्यादा PWD और जल संसाधन विभाग के लिए राशि निर्धारित की गई है.

65 विभागों को मिला 10 हजार करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट

प्रदेश के 65 विभागों के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का सप्लीमेंट्री बजट पेश हुआ. इसमें पर्यटन विभाग में अधिक संरचना के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निर्धारित की गई है. इसके अलावा 11वीं-12वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए 180 करोड़ का बजट तय किया गया है. MSME के तहत उद्योग लगाने वाले उद्योगपतियों के लिए 400 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button