CG : “महुआ बचाओ अभियान” के लिए आईऍफ़एस मनीष कश्यप को किया गया सम्मानित

रायपुर। मनेंद्रगढ़ डीएफओ आईऍफ़एस मनीष कश्यप को महुआ बचाओ अभियान के लिए नई दिल्ली में नेक्सस आफ गुड फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया. अवार्ड के संस्थापक रिटायर्ड आईएएस अनिल स्वरूप और रिटायर्ड आईपीएस पद्मश्री प्रकाश सिंह ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया.
सम्मान के लिए देश के 120 विभिन्न एनजीओ और अधिकारियों ने अपने अभिनव पहल और प्रभावपूर्ण कार्यों को लेकर आवेदन किया था, जिसमें से 22 को चयनित किया गया. चयन करने के लिए यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन दीपक गुप्ता और अधिकारियों की ज्यूरी गठित की गई थी. छत्तीसगढ़ से इस वर्ष आईऍफ़एस मनीष कश्यप और एनजीओ लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन को इसके लिए चुना गया. देश के 4 आईएएस और 2 आईऍफ़एस को अवार्ड से सम्मानित किया गया. शेष 16 विभिन्न संस्था और एनजीओ है.