Shahdol : डॉ मोहन यादव सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रदेश में जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में सीएम डॉ मोहन यादव आज शहडोल पहुंचे। उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण “सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट” का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर बना “आइलैंड” अंडमान निकोबार से कम नहीं है, यह क्षेत्र पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा। वहीं मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम और कृष्ण को लेकर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि भगवान राम और कृष्ण से तुम्हारे कौन से जन्म के झगड़े हैं।
सीएम डॉ मोहन यादव ने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब हम भगवान कृष्ण और राम की बात करते हैं तो हमारे विरोधी कहते हैं कि भगवान कृष्ण और राम की बात सुनाते हैं। सीएम ने कहा- हां सुनाते हैं, डंके की चोट पर तुम्हारी छाती में पांव रखकर कृष्ण और राम की बात सुनाएंगे और तुमको सुनना पड़ेगा। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि जब बांग्लादेश में गड़बड़ होती है, तो इनके मुंह में ताले जड़ जाते हैं, और इजराइल बम गिरा दे तो हाय अल्ला हाय अल्ला चिल्लाने लगते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरसी के अलावा शहडोल के ब्यौहारी भी पहुंचे यहाँ उन्होंने “जनकल्याण पर्व” अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर लगभग 320 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। राज्य स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी विशेष रूप से उपस्थित रहे।