प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा तट पर की पूजा, लेटे हुए हनुमान के किए दर्शन; कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार(13 दिसंबर) को प्रयागराज पहुंचे। पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर सुबह 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। वहां से पीएम मोदी अरैल घाट पहुंचे और निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम तट की ओर रवाना हुए। संगम पर पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और साधु-संतों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करना भी है। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

अक्षयवट कॉरिडोर और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन

संगम नोज पर पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन किए। इन ऐतिहासिक स्थलों का महत्व भारतीय संस्कृति में गहराई से जुड़ा है। अक्षयवट को भारतीय आध्यात्म का प्रतीक माना जाता है। प्रधानमंत्री आज 7,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। ये प्रोजेक्ट प्रयागराज को न केवल धार्मिक केंद्र, बल्कि पर्यटन और विकास का भी प्रमुख केंद्र बनाएंगे।

श्रृंगवेरपुर धाम का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे

पीएम मोदी ने श्रृंगवेरपुर धाम का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। इस धाम को 135 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। यहां भगवान राम और निषादराज की 51 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है, जो उनके मिलन की ऐतिहासिक घटना को दर्शाती है। साथ ही, पीए मामदेी गंगा रिवर फ्रंट परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button