CG सीआईएसऍफ़ कैंप से चोरी गई रायफल बरामद : जुआरी आरक्षक ने ही कर्ज चुकाने के लिए चुराए थे, 20 जिंदा कारतूस भी बरामद

कवर्धा। छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीआईएसऍफ़ 17 वीं बटालियन कैंप में चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी हुई इंसास रायफल और 20 नग कारतूस को भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है।
करीब 40 दिन बाद आरोपी आरक्षक नरोत्तम रात्रे के साथ एक सहयोगी को पुलिस ने धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आरक्षक ऑनलाइन जुआ सट्टा का आदी था। आरोपी पर 4 लाख रुपए का कर्ज भी था। कर्ज छूटने के लिए रायफल और 20 नग जिंदा कारतूस को चोरी कर कर ब्लैकमेल रहा था। वहीं आरोपी रायफल वापस करने के बदले दस लाख रुपए की मांग कर रहा था।