Nikita Singhania: बेंगलूरु की आईटी कंपनी में बतौर AI इंजीनियर काम करने वाले अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में अब अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस मामले में अतुल की सिंघानिया की सास निशा सिंघानिया, चाचा ससुर सुशील सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को मामले में नामजद किया गया है। अतुल के भाई विकास कुमार की ओर से बेंगलुरु के मारथहल्ली पुलिस स्टेशन में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई थी।
बेंगलुरु पुलिस ने शुरू की तफ्तीश:
Nikita Singhania: बेंगलुरु पुलिस ने अब इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। चारों आरोपियों पर (BNS) की धारा 108 के तहत खुदकुशी के लिए उकसाने और धारा 3(5) के तहत सामूहिक रूप से किसी की खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि अतुल सुभाष ने खुदकुशी करने से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था। साथ ही करीब 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो भी जारी किया था। इसमें अतुल ने अपनी पत्नी, ससुराल पक्ष और मामले की सुनवाई करने वाली महिला जज पर गंभीर आरोप लगाए थे।
पत्नी और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप:
Nikita Singhania: बेंगलुरु में रहने वाले 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पत्नी ने सेटलमेंट के लिए पहले एक करोड़ रुपये मांगे, लेकिन बाद में यह मांग तीन करोड़ तक पहुंच गई। शादी के बाद उन पर दहेज उत्पीड़न, हत्या और अप्राकृतिक यौन शोषण जैसे झूठे मामले दर्ज कराए गए। इसके अलावा, बेटे से भी मिलने नहीं दिया गया। पत्नी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान यहां तक कहा कि तुमने अभी तक सुसाइड क्यों नहीं किया, मुझे तो लग रहा था कि तुम सुसाइड कर चुके होगे।