Tulsi care in winter: ठंड की मार इंसानों, पशु-पक्षियों तो पड़ती ही है, साथ ही पेड़-पौधों पर भी पड़ती है. ज्यादा ठंड पड़ने या लगने से नाजुक पौधे मुरझाने लगते हैं. तुलसी का पौधा, जिसे गर्मी और धूप पसंद है लेकिन ज्यादा ठंड पड़ने पर यह कमजोर पड़ने लगता है. इसलिए सर्दी में इसकी देखभाल ज्यादा जरूरी है.
ठंड में आपने भी यह पाया होगा कि तुलसी के पौधे की पत्तियां मुरझानी शुरू हो जाती हैं. एक समय के बाद यह धीरे-धीरे सूख जाता है. इसे ठंड से बचाने के लिए कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है, ताकि पत्तियां हरी-भरी रहें वह भी बिना धूप के. तो आइए जानते हैं इन्हीं टिप्स के बारे में विस्तार से.
ज्यादा पानी न दें
सर्दियों में सभी पौधों को कम पानी की जरूरत होती है. ज्यादा पानी से इनकी जड़ें सड़ जाती हैं. इसलिए अगर, ज्यादा ठंड है तो हफ्ते में एक बार पानी दे. मिट्टी को छूकर देंखे, अगर नमी हो तो पानी न दें.
खाद भी ज्यादा न दें
सर्दियों में पौधे को गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट दे सकते हैं. मगर, सर्दी में खाद की मात्रा कम रखें. इस मौसम में पौधे की मिट्टी को पूरी तरह से सूख जाने पर उबले आलू या चावल का पानी दें.
पौधे को ढक भी सकते हैं
ज्यादा ठंड पड़े तो रात में पौधे को किसी मोटे कपड़े से ढक दें. इससे पौधे को ठंडी हवा नहीं लगेगी और ओस भी नहीं गिरेगी. पौधे को कवर करने के लिए प्लास्टिक सीट, कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन सुबह कवर को हटा दें, ताकि पर्याप्त धूप मिल सके. क्योंकि धूप इस पौधे के लिए जरुरी है.
पौधे की कटाई करें
अगर, पौधा बहुत बड़ा हो गया है तो इसकी कटाई कर दें. सूखी या पीली पत्तियां तोड़ दें. इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी. पौधा हरा-भरा रहेगा.