अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से गाय की हत्या का मामला सामने आया है। दो आरोपी गाय काटकर खाने की तैयारी में थे। इतने में ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। पुलिस ने गाय के मांस सहित आरोपी कंदा कोरबा और सोमारसाय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटनालुंड्रा थाना क्षेत्र के मंदरिया पारा कोरंधा गांव की है।
गौ तस्करों पर एक्शन
वहीं बीते महीने जशपुर जिले की पुलिस लगातार गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसी दौरान पुलिस ने दो पिकअप वाहनों की चेंकिग की थी। जिसमें 25 नग मवेशियों को बरामद किया था। उनमें से तीन मवेशियों की मौत हो गई थी।देर रात दो पिकअप वाहन में कई मवेशियों को भरकर अवैध रूप से ले जा रहे थे।
इसके बाद 7 थानों की पुलिस जगह- जगह पर चेंकिग पाइंट बनाकर वाहनों की चेंकिग की जा रही थी। संदिग्ध वाहनों को रोकाकर उसे पूछताछ कर रही थी। तभी दो पिकअप चालक पुलिस को देख भागने लगा और दूर जाकर कीचड़ में वाहन को फंसा दिया। इसके बाद वाहन को छोड़कर जंगल की रास्ते से फरार हो गया था।