बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में पिता के हॉस्पिटल की संपत्ति को लेकर विवाद में दो डॉक्टर भाई एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए। ताजा विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को हॉस्पिटल में ही पटक-पटक कर मारा। मामला मगरपारा स्थित किम्स अस्पताल के मालिकाना हक को लेकर उनजे विवाद का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनो डॉक्टर भाइयों में विवाद बढ़कर अब मारपीट तक जा पहुंची है। सोमवार को एक वीडियो मिली है, जिसमें बड़ा भाई छोटे को जमीन पर पटककर गला दबाता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि, दोनो भाइयों में मारपीट होता देख अलग कराने पहुंची लेडी डॉक्टर की भी बड़े भाई ने पिटाई कर दी। बहरहाल इस मारपीट के बाद दोनों भाइयों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि, संपत्ति को लेकर झगड़ रहे इन दोनो के पिता डॉक्टर वाई आर कृष्णा भी जांजगीर-चांम्पा जिले के नामी डॉक्टर रहे हैं। कृष्णा डॉक्टर के नाम से मशहूर रहे इन दानो भाइयों के पिता की सहृदयता और दयालु स्वभाव के दूर-दूर तक चर्चा रहती थी। लेकिन उनकी बनाई संपत्ति को लेकर उनके दो लड़के जान दुश्मन बन बैठे हैं। डॉक्टर कृष्णा ने ही किम्स हॉस्पिटल बनवाया था। उनकी मौत के बाद दो बेटों के बीच करोड़ों के अस्पताल पर मालिकाना हक को लेकर विवाद है।
मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच रविवार की शाम करीब शाम 4:15 बजे अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रवि शेखर ओपीडी जा रहे थे और बड़े भाई डॉक्टर राजशेखर उनके कमरे में बैठे हुए थे। इस पर डॉ. रवि शेखर ने उन्हें बिना परमिशन के उनके केबिन में बैठने पर आपत्ति की। इसी बात से नाराज होकर डॉ. राजशेखर ने यह कहते हुए कि, यह मेरे बाप का हॉस्पिटल है, मैं जहां चाहूंगा वहां बैठूंगा। बताया जा रहा है कि, इतना कहते हुए उन्होंने गाली- गलौज करना शुरु कर दी। फिर डॉ. रवि शेखर पर हमला करते हुए उनका गला पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उनका गला दबाने लगे।
महिला न्यूरोसर्जन डॉक्टर सुधा राम से भी मारपीट
वहीं घटना के दौरान अस्पताल में कार्यरत महिला न्यूरोसर्जन डॉक्टर सुधा राम ने जब छोटे भाई रवि को बचाने की कोशिश की तो बड़े भाई राजशेखर ने उन्हें अश्लील गालियां देते हुए पिटाई कर दी। जिसके बाद स्टाफ ने किसी तरह से मामले को मौके पर शांत कराया, इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज कर लिया है।
महिला डॉक्टर ने बताया जान को खतरा
वहीं महिला डॉक्टर सुधा ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत में कहा गया है कि, वे साल 2020 से न्यूरोलॉजिस्ट के पद पर अस्पताल में कार्यरत हैं। उनके पति कनाडा में कार्यरत हैं। वे अपनी 8 साल की बेटी के साथ यहां रहती हैं। उन्हें व उनकी बेटी को डॉक्टर राजशेखर से जान का खतरा है। मारपीट में बीच-बचाव करने पर अश्लील गालियां देते हुए और अश्लील हरकते करते हुए डॉक्टर राजशेखर ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने अपने व अपनी बेटी के साथ कोई भी अनहोनी घटित होने पर इसकी जिम्मेदारी डॉक्टर राजशेखर की होने की बात कही है।