heml

CG पुलिस ने चलाया ऑपरेशन कुत्ता : दस लोगों को काट खाने वाले हिंसक डॉग को मार गिराया

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर पागल कुत्ते को ढेर किया। हिंसक कुत्ता गांव के कई लोगों पर हमला कर चुका था। जिसके कारण गांव के लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया था। कुत्ते से हताश लोगों ने अंत में पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद कुत्ते को मार दिया गया।

दरअसल, नक्सल हिंसा से प्रभावित छोटेडोंगर गांव में 50 घंटे के ऑपरेशन के बाद एक हिंसक स्ट्रीट डॉग को पुलिस और ग्रामीणों की घेराबंदी के बाद ढेर कर दिया गया। पागल कुत्ता अब तक कुत्ता गांव के दस लोगों पर हमला कर चुका था। जिसके बाद कुत्ते के हमला करने की खबरों से तंग आकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की मदद से एक ऑपरेशन चलाया गया था।

कुत्ते ने गांव में फैला रखी थी दहशत 

छोटेडोंगर के ग्रामीण संतोष मजूमदार ने बताया कि, पिछले दो दिनों से पागल कुत्ते के आंतक से ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ था। पागल कुत्ते के हमला से बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। इसकी जानकारी पुलिस को लगते ही छोटेडोंगर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पागल कुत्ते का रैस्क्यू किया। इस आपरेशन में पुलिस जवानों सहित ग्रामीण पागल कुत्ते की खोजबीन में जुटे हुए थे। सुबह 7 बजे से गली मोहल्ले में पागल कुत्ते का सामना होने के बाद काफी जद्दोजहद करते हुए आखिरकार पागल कुत्ते को मार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button