CG सुरक्षा कैंप पर नक्सली हमला : डेढ़ घंटे तक चली फायरिंग में दो जवान घायल, नक्सलियों ने फायरिंग के साथ ही दागा बीजीएल बम

जगदलपुर। नक्सलियों ने बीती रात बीजापुर जिले के धूर नक्सल प्रभावित पामेड़ थाना क्षेत्र के जीडपल्ली पुलिस कैंप में हमला किया। इस हमले में मोर्चा में तैनात जवानों को चोट आई है। दोनों ओर से डेढ़ घंटे तक भीषण गोलाबारी होती रही जिसके बाद नक्सली जवाबी कार्रवाई में भाग गए। गुरुवार रात लगभग 7.30 बजे नक्सलियों ने कैम्प में हमला किया। फायरिंग शुरू होते ही जवानों ने भी तत्काल मौर्चा सभांल जवाबी फायरिंग की। बताया जा रहा है कि,  तेलगांना व बीजापुर के सरहदी क्षेत्र तेलगांना व बीजापुर के सरहदी क्षेत्र जीडपल्ली में दो दिन पहले ही नया पुलिस कैंप खोला गया था जिसका नक्सलियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

कैंप के आउटर कॉर्डन में सुरक्षा पर तैनात जवानों व नक्सलियों के बीच भीषण फायरिंग में तीन जवानों को सामान्य चोट आई हैं। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नक्सलियों ने फायरिंग के साथ ही बीजीएल बम भी दागा। घायल जवानों में डीआरजी आरक्षक गजेन्द्र गटपल्ली व कोबरा बटालियन के आरक्षक विकास पाण्डे शामिल है जिन्हें स्पिलिंटर लगने से सामान्य चोट आई है और इनका उपचार कैम्प में ही किया जा रहा है। नक्सलियों के हमले की सूचना पर एसपी बीजापुर जितेन्द्र यादव के अलावा सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा व कमांडेट 228 बटालियन लतीफ कुमार साहू समेत कई आला अधिकारियों की टीम मौजूद थी।

बौखलाहट में कर रहे हमला

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि, नए पुलिस कैम्प में नक्सलियों ने हमला किया जिसका जवानों ने बहादुरी से मुकाबला किया। हमले के बावजूद जवानों के हौसले बुलंद है। नक्सली बौखलाहट में घटना को अंजाम दे रहे है। हमले के बाद इलाके में सर्चिग तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button